
रायगढ़। जिस तरह निगम के विकास कार्यों को किसी न किसी तरह से रोका जा रहा है और विधायक का निगम में करना समझ से परे है उसको लेकर आज उप नेता प्रतिपक्ष ने ज़ोरदार प्रहार करते निदा करते हुए निगम आयुक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि शहर विकास को लेकर शहर की चौमुखी विकास की सोच रखने वाले महापौर महोदया को ऐसा कौन सा दबाव में शहर की विकास को विलंब कर रही हैं समाचार पत्रों के माध्यम से मालूम चला है कि रायगढ़ के विधायक द्वारा 12 निर्माण कार्यों को निरस्त करने के लिए पत्र दिया गया है। जो कि नगर निगम क्षेत्र में विधायक का दखल भाजपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगी विभिन्न कार्यों को
.जोकिंग ट्रेक स्थानीय वृद्धा लोग जो कि शुगर, बीपी आदि मरीजों के लिए एक्यूप्रेशर जोकिंग ट्रेक है जिसे निरस्त करने से बीपी, शुगर आदि मरीजों के लिए नुकसान है।
लाइट हाउस और फाउंटेन शहर के लिए वरदान होगा, जिसके लग जाने से जिला मुख्यालय के जय सिंह तलाब व गणेश तालाब की सुंदरता बढ़ जाएगी। जैसे कि रायपुर नगर निगम की बूढ़ा तालाब, तेलीबांध तालाब में 3 करोड़ की लागत से कार्य किया गया है। रायगढ़ शहर में 97 लाख के फाउंटेन के लिए विधायक के पेट में पीड़ा क्यों हो रही है? समझ से परे है।
चौपाटी बन्ना शहर के लिए अच्छी बात है चौपाटी से सीजनल त्यौहार होली में गुलाल बेचने वाले व्यापारी दिवाली में पटाखा बेचने वाले व्यापारी मूर्ति बेचने वाले व्यापारी सुविधाजनक सुविधाजनक होगी रायगढ़ की यातायात पर दबाव कम पड़ेगी
अतः महोदय से निवेदन है की की शहर हित में जिन कार्यों का निर्णय ले चुके हैं उन कार्यों का जल्द से जल्द भूमि पूजन करके कार्यों का श्री गणेश करें अन्यथा हम निगम के भाजपा पार्षद सड़क में आंदोलन करने के लिए बाध्य ना करें। जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।