विधायक नाग की भेंट मुलाकात में लोगों को मिली आर्थिक सहायता राशि–
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–6.722
विधायक नाग की भेंट मुलाकात में लोगों को मिली आर्थिक सहायता राशि–
⭕ कुल 91 हितग्राहियों के लिए स्वीकृत हुए 4 लाख 10 हजार रुपए की जनसंपर्क राशि
⭕ विधायक नाग बोले पुरे क्षेत्र की जनता से सीधे रखना चाहता हूं संवाद
पखांजूर–
आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने अपने विधायक कार्यालय पखांजूर में जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन हुआ भेंट मुलाकात में परलकोट क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने विधायक नाग को एकाएक अपनी समस्याओं और परेशानियों से अवगत कराया ।
किसी ने सालो से चले आ रहे जमीन विवाद, किसी ने पुलिस केस में विवाद तो किसी ने आपसी विवाद को लेकर विधायक के सामने अपनी परेशानियों को खुलकर रखा और उसके निदान के लिए विधायक से निवेदन किया । विधायक नाग ने भी सभी की समस्याओं को बड़ी गम्भीरता से सुना और पूरे मामले की पीड़ितों से जानकारी ली जिसके पश्चात विधायक नाग ने सभी शिकायतों के संबधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से तलब कर शिकायतकर्ताओं के शिकायतों को जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए ।
अपने निधि ने निशक्त जनो को विधायक नाग ने सौंपे आर्थिक सहायता राशि का चेक
विधायक अनूप नाग को विगत 6 माह के अंदर कई निशक्तजनों, कई आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों, किसी के इलाज में सहयोग, शिक्षा के लिए सहयोग जैसे सैकड़ों प्रकार से आए आवेदनों को संज्ञान में लेकर अपने निधि से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराए और कोयलीबेड़ा विकासखंड के कुल 91 हितग्राहियों लिए कुल 4 लाख 10 हजार रुपए की जनसंपर्क राशि स्वीकृत कराए और स्वीकृत राशि के चेक को विधायक स्वयं अपने हाथों से हितग्राहियों को प्रदान किए । जिसके पश्चात सभी हितग्राहियों ने विधायक नाग का आभार प्रकट किया और एक वृद्ध व्यक्ति ने भी विधायक नाग को आशीर्वाद स्वरूप दीर्घायु जीवन की ।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के विधायक ने बताए मायने, बताया जनता के चेहरे की खुशी से मुझे मिलती है आत्मसंतुष्टि
विधायक नाग ने मिडिया से चर्चा के दौरान अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा की मेरा अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र लगभग 250 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है और पखांजूर जो अंतागढ़ से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है मैं आए दिन परलकोट के गांव दर गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो से मिलते रहता हूं परंतु फिर भी किसी कारणवश सब मुझसे मिल नही पाते और अपनी व्यथा सुना नही पाते, इसी कारणवश मैं प्रत्येक बुधवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने का फैसला लिया क्योंकि बुधवार को पखांजुर में पूरे क्षेत्र का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार भी लगता है जहां पूरे परलकोट सहित विभिन्न स्थानों से लोग खरीददारी या व्यापार करने आते है इसी वाक्या को मन में रखकर और मेरी जनता से मेरा सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से यह भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया हूं। और इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम का जंग को लाभ भी मिल रहा है और मेरे किसी भाई, बहन या बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी लाकर मुझे भी आत्मसंतुष्टि की प्राप्ति होती है ।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, अमल बड़ाई, मुकुल पाल, विकास मंडल, जगदीश साहा, संतोष कीर्तनिया, सुशीला मंडल, निरंजन ढाली, अविनाश गणवीरे, अमूल्य माझी, संजय कीर्तनिया, मनोज सरकार, संजीत गाइन, विकास हालदार, अभिराज ढाली, पंकज घोष समेत क्षेत्र से आए सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।