
विधायक नायक ने विकास खंड के कई गांव का किया दौरा एवं निर्माण कार्यों की दी स्वीकृति
आप की आवाज
*विधायक प्रकाश नायक ने पुसौर विकासखंड के कई गाँव का किया दौरा*
*ग्रामीणों की माँग पर कई निर्माण कार्यों के लिए दी अपनी स्वीकृति*
रायगढ़ ===विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत कई गाँव का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की।इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने सामुदायिक भवन व अन्य निर्माण कार्यों को अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दिया।
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक शुक्रवार को विभिन्न गाँव के दौरे पर थे।पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कलमी,सुटूपाली,सराईपाली व ओड़ेकेरा सहित विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।इन विभिन्न गाँव में चौपाल लगाकर विधायक ने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया।अपनी जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ग्राम कलमी बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण को अपनी स्वीकृति प्रदान की।इसी तरह ग्राम ओड़ेकेरा में महिलाओं की माँग पर सामुदायिक भवन निर्माण को मंजूरी दी।इसी कड़ी में ग्राम सुटूपाली में प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण पर सहमति प्रदान कर अतिशीघ्र काम शुरु किये जाने का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सरकार के योजनाओं की जानकारी दी।
