एकताल से लहंगापाली मार्ग के भी बहुरेंगे दिन।
रायगढ़-मल्दा से सोडेकेला पहुंच मार्ग के अभाव में ग्रामवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।जहा बारिश के दिनों में लोगो का इस मार्ग में चलना दुभर हो जाता था।तो वही सड़क विहीन मार्ग दुर्घटना का भी सबब बनता रहा है।जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा विधायक प्रकाश नायक के समक्ष सड़क निर्माण की मांग रखी गई थी।वही ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विधायक प्रकाश नायक द्वारा उक्त सड़क निर्माण को लेकर शासन के समक्ष पहल की गई।जिसका सकारात्मक परिणाम उक्त मार्ग के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवम विकास योजना के तहत192.13लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।इसी के तहत विधायक द्वारा एकताल से लहंगापाली मार्ग निर्माण को लेकर भी पत्र के माध्यम मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था।जिसके निर्माण को लेकर 111.55 लाख की स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवम विकास योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की गई।