विधायक प्रकाश नायक ने विकासखंड की कई गांव का किया दौरा समस्याएं भी सुनी

आप की आवाज
*विधायक प्रकाश नायक ने पुसौर विकासखंड़ के कई गाँव का किया  दौरा
*ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए किया निराकरण
रायगढ़ ===विधायक प्रकाश नायक ने जिले के पुसौर विकासखंड़ के अंतर्गत कई गांव का दौरा किया।इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा बताए गए समस्याओं को पूरे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मौके पर ही उसका निराकरण किया।
विधायक श्री नायक के द्वारा इन दिनों किये जा रहे जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पुसौर विकासखंड़ के ग्राम गगुड़गहन, धरमपुर, केशला,दर्रामुड़ा,छींच, सुलोनी, सारसमाल, कर्राजोर व जामपाली सहित विभिन्न गाँव का जनसंपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ।
     विधायक ने इस दौरान चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित पंचायतों के सरपंच,सचिव व विभागीय अधिकारीयों व कर्मचारियों से  चर्चा कर उसका निराकरण करने के निर्देश दिए।जनसंपर्क के दौरान ज्यादातर इंदिरा आवास व पेंशन से संबंधित शिकायतें मिली विधायक ने कहा कि ये पंचायत स्तर के मामले है अतः सरपंच -सचिव इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण करें।सरपंच सचिव से स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्रामीणों को इन छोटी छोटी समस्याओं को लेकर परेशानी नही होनी चाहिए।कोई बड़ी समस्या होती है तो मुझे अवगत कराएं मैं निश्चित तौर से उसका निराकरण करूंगा।विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में काफ़ी उत्साह रहा।ग्रामीणों का कहना था कि उनकी समस्याओं को जानने और उसका निराकरण करने के लिए विधायक स्वयं गाँव आये हुए है यह जानकार हमें बहुत अच्छा लग रहा है।जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जगह जगह रायगढ़ विधायक का स्वागत किया।
          पुसौर विकासखंड़ के जनसंपर्क के दौरान विधायक प्रतिनिधि पुसौर क्षेत्र रोहित पटेल व हेमलाल साव,डोलेश्वर गुप्ता,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुसौर किशोर कशेर पुसौर जनपद अध्यक्ष सुशील भोय उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, देवकुमार चौधरी,भुनेश्वर पटेल,बोधराम गुप्ता गुड़गहन मट्टू लाल चौहान,दशमी गुप्ता,उमाशंकर पटेल मोहित गुप्ता,हरभजन सिंह व यदुलाल सहित अन्य क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button