
मोटर सायकिल में रखकर अवैध रूप से महुआ शराब का परिवहन कर रहे एक व्यक्ति गिरफ्तार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते मोटर सायकल समेत के साथ में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। लवन चौकी प्रभारी हितेेश जंघेल ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब को लेकर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम लाहोद के तहफ से एक व्यक्ति के द्वारा एक मोटर सायकल में कच्ची महुआ शराब का परिवहन कर रहा है कि सूचना पर लाहोद तिगड्डा में नाकाबंदी कर एक व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकल में पीछे में थैला बांधकर आ रहे व्यक्ति को रोका गया। मोटर सायकल में बंधा हुआ विमल पान मसाला लिखा थैला को खोल कर देखा जिसमें दो पारदर्शी पाॅलीथीन में 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुआ मिला। मोटर सायकल चालक को पुछताछ करने पर अपना नाम राम सागर मनहरे पिता बुधराम मनहरे उम्र 24 साल ग्राम जुड़ा को पुछताछ करने पर अवैध शराब की बिक्री करने के लिए जा रहा था। आरोपी के कब्जे से जप्त 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 4 हजार रूपये व एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एक्स 2050 कीमती 25 हजार रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया। इसी तरह एक अन्य मामले में ग्राम मरदा के रहने वाला अधेड़ व्यक्ति जवाहर पटेल पिता सोनउराम पटेल उम्रं 65 वर्ष के कब्जे से 3.5 लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपी अधेड़ के विरूद्व 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 निरंजन सेन, आरक्षक राजेन्द्र साहू, रूपेश साहू, रंजीत कुर्रे, कमलेश बर्मन का विशेष योगदान रहा।