
सीसी रोड के निर्माण हो जाने से परेशानी होगी दूर–प्रकाश नायक
रायगढ़ विधानसभा मे विकास कार्यों को लेकर हमेशा से ही गंभीर नजर आए है। विधायक प्रकाश नायक शहर के वाड में जनसंपर्क के दौरान आम जनता ने सड़क निर्माण के लिए मांग रखा था जिसे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ विधायक द्वारा उक्त मांग को पुरा करते हुए शहर विकास के लिए
आज रायगढ़ शहर अंतर्गत बी.टी. सड़क निर्माण कार्यों का वार्ड नंबर 26, 27 एवं 28 में भूमिपूजन किया। उक्त सड़क निर्माण से क्षेत्र के जनताओं को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
1.डिग्री काॅलेज से पोस्ट मैट्रीक बाॅयस हाॅस्टल तक बी.टी. रोड़ निर्माण 41.08 लाख
- वन परिक्षेत्र कार्यालय से वन मण्डल अधिकारी कार्यालय तक 42.68 लाख
- पर्यावरण कार्यालय से कार्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी तक 42.67 लाख
- चक्रधर नगर पुलिस थाना से महिला एवं बाल विकास कार्यालय तक 32.16 लाख से निर्माण के लिए आज भूमि पूजन पंडित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले मिलनसार व्यक्ति है.।
इनकी रही उपस्थिति
महापौर श्रीमती जानकी काटजू, अमृत काटजू, विकास ठेठवार, शाखा यादव, विमल यादव, मिन्टू मसीद, मदन महंत, अषोक सोनी, रामनंदन यादव, राजकुमार मौर्य व अन्य कांग्रसी नेता उपस्थित रहे।