
विधायक विद्यावती सिदार ने हिंदू एकता मंच का किया सम्मान
लैलूँगा, लैलूंगा नगर के हिंदू एकता मंच ने आने वाली रामनवमी को एक ऐतिहासिक और भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है इसी तारतम्य में विगत कई दिनों से हिंदू में एकता मंच के सदस्य सक्रिय हैं और सभी वर्गों से अपना सहयोग मांग रहे हैं विगत दिनों में उन्होंने लैलूंगा की धार्मिक एवंकर्तव्य निष्ठ विधायिका विद्यावती से भी मुलाकात कर सहयोग मांगा विधायिका ने भी ससम्मान उनका सहयोग दिया इसके लिए हिंदू एकता मंच ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है जो हमारी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते सहयोग प्रदान करते हैं इस अवसर पर आदित्य बाजपेई पार्षद वार्ड क्रमांक 2 नटवर निगानिया पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड क्रमांक 4 शंभू सारथी पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड क्रमांक 8 गंगाबोर वेल्स के संचालक ईश्वर पटेल, समाजसेवी आलोक आशोधिया, समाजसेवी नीरज मित्तल, समाज सेवी पवन मित्तल सहित सिन्हा मोटर के संचालक एवं कांग्रेस के युवा नेता अपराश सिन्हा सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे