विधायक विनय जयसवाल और न.प.अध्यक्ष प्रभा पटेल ने साप्ताहिक बाजार को लेकर जिले के लोगों को दी बड़ी सौगात

कोरिया मनेंद्रगढ़ रईस अहमद – विधायक विनय जयसवाल आज मनेंद्रगढ़ करीब ढाई करोड़ के भूमि पूजन कार्यक्रम में आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद मनेंद्रगढ़ जनपद सभागार कक्ष में माननीय विधायक विनय जयसवाल जी ऑल नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल जी ने लोगो की शिकायत पर साप्ताहिक बाजार मनेंद्रगढ़ को लेकर एक सभा बुलाई। जिस सभा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर जी,तहसीलदार मनेंद्रगढ़, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी जी व अन्य नेतागढ़ और कुछ बाजार के व्यापारी मौजूद थे। मनेंद्रगढ़ के आम नेता और बाजार के हमारे व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को विधायक मनेंद्रगढ़ विनय जयसवाल, न.प. अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ प्रभा पटेल और अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया। तत्पश्चात सर्व सहमति से एक प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर कोरिया को भेज दिया गया, कि मनेंद्रगढ़ साप्ताहिक बाजार कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए यथावत लगाया जाएगा। इसमें किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। और यह मांग उन्होंने पूरे कोरिया जिले के लिए की है।
पार्षद अनिल प्रजापति जी ने सभा मे शादी बियाह के अनुमति को लेकर एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर अवगत कराया । जिसमें विधायक विनय जयसवाल और अध्यक्ष प्रभा पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को यह कहा कि इस समस्या का निराकरण में जल्द से जल्द किया जाए और शादी विवाह के अनुमति देने में देरी न की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button