
ग्राम भठली में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
विजेता टीम व उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को शील्ड व पुरस्कार राशि वितरण कर किया सम्मानितरायगढ़ – विधायक प्रकाश नायक बुधवार को सरिया विकासखंड अंतर्गत शामिल ग्राम भठली में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।जहा उनके द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ क्रम में आई टीम को शील्ड व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।विदित हो की प्रतियोगिता में क्रमशः ग्राम.विनोधा, बालपुर, बलौदाबाजार एवम ग्राम कंडोला प्रथम द्वितीय ,तृतीय व चौथे स्थान पर रहे।बताना लाजमी होगा कि ग्राम भठली के युवाओं द्वारा युवा समिति के तत्वाधान में विगत 5 वर्षो से ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे न केवल ग्राम भठली बल्कि सरिया व पुसौर क्षेत्र के भी खिलाड़ी व दर्शक भी भारी खेल का आनंद उठाने पहुंचते है।
इनकी रही उपस्थिति

आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल,
आशीष यादव,विधायक प्रतिनिधि अमित सिन्हा
ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष केशव पातर,पूरनचंद बैरागी,कृष्णचंद प्रधान,शिवपूजन ठाकुर
,धनसाय प्रधान,चमरा प्रधान,बुद्धदेव बेहरा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।