
रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने 6 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सूरजगढ़ पुल के पास परसरामपुर से पड़ीगाँव तक दोनों ओर बनने वाले एप्रोच रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।इस निर्माण कार्य से अब लोगों को आवागमन में हो रही दिक़्क़तों का सामना नही करना पड़ेगा और जर्जर सड़क की समस्या से निजात मिलेगी।
ज्ञात रहे कि परसरामपुर से पड़ीगांव तक लंबे समय से जर्जर मार्ग की मरम्मत की माँग हो रही थी।इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने शासन के समक्ष माँग रखी और शासन द्वारा इसे स्वीकृति प्रदान की गई।