
रायगढ 5,: विनोद कपूर ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मैं पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पद पर कार्यरत था जो की मेरे द्रारा रायगढ जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला को पत्र के माध्यम से जिला प्रवक़्ता पद से स्तीफा दे दिया गया है और इसकी सूचना जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकर व प्रदेश संचार प्रमुख को दे दी गई है।
दिए गए इस्थिफा की वजह व्यक्तिगत व्यस्तता है। मैं यह इस्थिफा किसी वजह से नहीं दे रहा हूँ। मैं कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखते हुए कांग्रेस की रिति नीति और विचारधारा के अनुरूप संगठन से हटकर भी कार्य करूंगा।
हालांकि जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से अभी कुछ भी बयान नहीं आया है भरोसे के सम्मेलन के एक दिन बाद ही जिला कांग्रेस प्रवक्ता का इस्तीफा देना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय जरूर रहेगा इसका राजनीति कारण होना लाजिमी हो सकता है ऐसा प्रतीत होता है कि जितना साफ सुंदर-जिला कांग्रेस संगठन दिख रहा है उतना है नहीं क्योंकि अचानक इस्तीफा से सबको चकित कर दिया