
विवादों के बीच नवनियुक्त एल्डरमैन ने ली शपथ
आमंत्रित कांग्रेसी नेताओं को बैठने के लिए जगह नहीं मिलनेे पर जमीन पर बैठकर किया विरोध
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन में नवनियुक्त एल्डरमैन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 18 अगस्त दिन गुरूवार को रखा गया था। किन्तु नवनियुक्त एल्डरमैन की शपथ ग्रहण समारोह विवादो से भरा रहा। शपथ ग्रहण समारोह में नगर पंचायत के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन न करते हुए शपथ ग्रहण समारोह को एक समारोह न बनाकर आनन फानन में नगर पंचायत के सभा गृह में रखा था। नगर पंचायत सीएमओ की बड़ी लापरवाही के उजागर होने के बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई। व भविष्य में ऐसे कार्यक्रम न करने की हिदायत दी गई। वही, यह बात आम जनमानस में चर्चा का विषय है कि नगर पंचायत में बीजेपी की नगर सरकार है तो वही वर्तमान में कांग्रेस के मनोनीत नवनियुक्त एल्डरमैन की शपथ ग्रहण समारोह में आखिरकार इतनी गंभीर लापरवाही नगर पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा क्यों की गई। आम जनमानस में चर्चा का विषय है कि आखिरकार कांग्रेस के सत्ता रहने बावजूद कांग्रेस के ही नवनियुक्त एल्डरमैन की शपथ ग्रहण समारोह में इतनी लापरवाही क्यों बरती गई जो कि लवन नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
गौरतलब हो कि लवन नगर पंचायत में एल्डरमैन दयाशंकर कुर्रे के निधन के पश्चात अभी हाल ही में शासन-प्रशासन द्वारा एल्डमैनों की नियुक्ति की गई है। जिसके तहत लवन नगर के ही वर्तमान में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कांति मनहरे की सक्रियता को देखते हुए एल्डरमैन पद पर नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त एल्डरमैन कांति मनहरे की शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत लवन के द्वारा किया गया था। नवनियुक्त शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू थे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार के ही नवनियुक्त एल्डरमैन की शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू के सामने ही नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई। इसके चलते लवन नगर के ही कांग्रेसी पार्षदों व कांग्रेसी नेताआों के द्वारा कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए खुद जमीन पर बैठ गये। कांग्रेसी पार्षदो व नेताओं के जमीन पर बैठते देख क्षेत्रीय विधायक के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित लवन नगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्र्रणव प्रवेश प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम न करने की निर्देष दी गई। यहंा यह बताना लाजमी हो कि नगर पंचायत सभागृह में अधिकतम 25 व्यक्तियों की निर्धारित बैठने की व्यवस्था है। जिम्मेदार अधिकारी केे द्वारा नगर पंचायत में मंच साझा न कर सभागृह में शपथ ग्र्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके चलते ही यह लापरवाही हुई है।
क्या कहते हैं सीएमओ
सभागृह में लिमिट लोगों का ही बैठने की व्यवस्था होने पर उनके लिए अतिरिक्त रूम में बैठने की व्यवस्था किया गया था। अब उन लोग किस बात को लेकर विरोध कर रहे थे नहीं पता।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन
क्या कहती हैं नगर अध्यक्ष
आमंत्रित अतिथियों के अधिक संख्या में आ जाने की वजह से सभागृह में बैठने की व्यवस्था नहीं हो पाया। जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर पंचायत के सभागृह में एल्डरमैन को शपथ दिलाया गया।
श्रीमती मीना बार्वे, अध्यक्ष
नगर पंचायत लवन
क्या कहते हैं नगर उपाध्यक्ष
हमारे द्वारा आमंत्रित अतिथियों के हिसाब से सभागृह में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था। अधिक लोगों के आने की वजह से बैठने की व्यस्था नहीं हो पाई। जिसका कांग्रेसियों ने विरोध किया।
रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन