
विष्णु चन्द्रा कोसीर धान मंडी सोसायटी के अध्यक्ष मनोनीत …
कोसीर।। किसान पुत्र कांग्रेस जिला महामंत्री विष्णु नारायण चन्द्रा कोसीर मंडी सोसायटी अध्यक्ष नियुक्त किये गए ।मंडी अध्यक्ष मनोनीत होने पर कोसीर अंचल के किसान एवं कांग्रेस परिवार ने उन्हें बधाई है । उनके अध्यक्ष मनोनीत होने से किसानों में हर्ष है और किसानों की हित में उनका सहयोग रहेगा । सारंगढ विकास खण्ड में 22 और बरमकेला में 16 सोसायटी अध्यक्ष मनोनीत किये गए हैं।