विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान युवक की हत्या के करने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बिल्हा पेण्डरवा गांव में सोमवार को हुए हत्याकांड के – मामले में बिल्हा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहा हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विश्वकर्मा विसर्जन के लिए पेण्डरवा गांव से तुकेश नेताम अपने साथी राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव के साथ बसंती नाला गए हुई थे। जहां उनका गांव के ही अमन ध्रुव, नारायण उर्फ लालू यादव,नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम और झल्फा निवासी राजा उर्फ अरविंद से विवाद हो गया। जिसके बाद अमन ध्रुव,नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम,सहदेव उर्फ छोटू मरकाम और राजा उर्फ अरविंद ने एक रॉय होकर तुकेश नेताम अपने साथी राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव को मिडिल स्कूल के पास जमकर पिटाई कर दी। हथियार से आरोपियों ने युवकों को बेहोश होते तक पीटा। जिससे तुकेश नेताम को गंभीर चोट आई थी।

जिसे आनन फानन में परिजनों ने हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में परिजनों के शिकायत के बाद बिल्हा पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की। और घटना को अंजाम देने वाले अमन ध्रुव,नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम और राजा उर्फ अरविंद सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button