
विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ में मणिपुर राज्य में शांति के लिये विशेष प्रार्थना सभा
विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ , जेल रोड स्थित चर्च में आज दिनाँक 30 जून को छत्तीसगढ़ डायोसिस के आदरणीय बिशप अजय उमेश जेम्स जी की अगुवानी में मणिपुर हिंसा को समाप्त होने के साथ प्रेम शांति स्थापित के लिये सुबह 06 बजे से शाम 06 बजे तक श्रृखलाबद्ध प्रार्थना की गई, जिसमें समाज के कई परिवारो ने हिस्सा लिया और लौ लगा कर प्रार्थना की,, ताकि मणिपुर में हिंसा रुके और वहां शांति बहाल हो,,मसीही समाज सदैव अहिंसा सामंत विचारों को महत्व देता है तथा आपसी भाई चारे को तव्वजो के साथ पालन करता है,, आज मणिपुर हिंसा की आग के लपटों में जल रहा है जहां आपसी सद्भाव समाप्त हो गया है,,,ऐसे समय मे सबसे ज्यादा आवश्यकता मणिपुर के लिये शांति प्रार्थना की है।
आज ही पूरे छत्तीसगढ़ में सभी सीएनआई चर्चों के साथ आज विश्वासगढ़ चर्च में शाम 06:30 बजे चर्च भवन में समाज के साथ शांति प्रार्थना आराधना की सभा की गई जिसमें रेव्ह सौमेन्दू अधिकारी एवं डिकन अजय लाल की अगुवाई में आराधना को सम्पन किया गया। उसके बाद समाज के अगुवों सचिव सुशील कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष अविनाश एवं पास्ट्रेट कमेटी . महिलासभा . जवान सभा. सन्डे स्कूल के साथ प्रबुद्ध जन मिलकर सामने दीनदयाल गार्डन में मणिपुर हिंसा में मृतआत्माओ के लिये श्रद्धासुमन अर्पित कर शांति का केंडल जलाया गया तथा मौन रखकर शांति की कामना की गई।समस्त कार्य को संपादन करने में चर्च की समस्त कमेटी एवं रेव अधिकारी जी, डिकन अजय लाल, सचिव श्री सुशील गुप्ता , कोषाध्यक्ष श्री अविनाश भगत एवं महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती अंजना भगत श्रीमती रचना भगत विजयलाल प्रणय वानी छबी मसीह शिरीष भगत अमन प्रकाश का पूर्ण योगदान रहा।🙏🙏🙏🙏
सुशील गुप्ता
सचिव
विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़