विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे बेचा घाट में विधिक जागरूकता शिविर किया आयोजन..


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-6.6.22
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे बेचा घाट में विधिक जागरूकता शिविर किया आयोजन..
पखांजूर–
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे बेचा घाट में विधिक जागरूकता शिविर किया गया उक्त शिविर में वन संरक्षक अधिनियम के बारे में जानकारी दिया गया बताया कि रिजर्व फॉरेस्ट में राज्य सरकारों भी केंद्र के अनुमति के बिना कटाई नही कर सकते/ हरे वृक्षों को काटने से 2000 का जुर्माना होता हैं जल संकट से बचने के लिए 300 मीटर की दूरी हर ट्यूब वेल्स के बीच रखना होगा वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट तालाबों की गहरीकरण पर ध्यान लगाना होगा अनावश्यक जल की बर्बादी भूजल का उपयोग फसल में न कर वर्षा जल से करना होगा, फ्रिज,एसी कार्बन उत्सर्जित सामानों का प्रयोग कम करना होगा सभी प्राणियों की रक्षा हेतु दृष्टि रखना होगा। सभी प्रकार के अधिनियम कानून के किताबों में है पर वास्तव मे पालन सभी जनों को करना है तभी पर्यावरण बचेगा आज अगर हम प्रकृतिक संसाधनों को नष्ट करते जाये तो भविष्य मे दुर्दिन देखना पड़ेगा। तापमान की डिग्री बढ़ रही है । मनुष्य के साथ समुद्री जीव व पशु – पक्षी सभी खतरे में है ।लगातार प्रदूषण बढ़ती जा रही है ।गिरीश प्रामाणिक ने कहा लोग पेड़ – पौधे को काटकर खदान खोल रहे हैं , जिससे प्रदूषण बढ़ती जा रही है । लोग बीमार पड़ रहे हैं यहां तक की पेड़ – पौधों को जिस तरीके से कटाई की जा रही है उससे लोगों को अब ऑक्सीजन की कमी भी महसूस है होने लगी है । इससे आने वाले समय में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है , इसलिए पर्यावरण को बचाएं रखना है।गिरीश प्रामाणिक अधिवक्ता ने यह जानकारी दिया साथ मे दीपक मंडल भी उपस्थित थे।