
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहित करने की
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनके नाम से संचालित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहित करने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि इसके लिए कैबिनेट और सदन में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि ‘इस खबर को एक एक भाजपाई तक पहुंचा दो और गर्व से कहो हॉ हम है कांग्रेस।’
इसके साथ ही यह कहा गया है कि एक तरफ जहां कल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी संस्थानों के बेचने का ऐलान किया है वहीं आज भूपेश बघेल सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का ऐलान किया है। इस ट्वीट के साथ ही सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट का स्क्रीन शॉट लगाया गया है। जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की घोषणा की है।
एक एक भाजपाई तक इसे पहुँचा दो।
और गर्व से कहो, "हाँ! हम हैं कांग्रेस"
एक तरफ़ कल नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी संस्थानों के बेचने का ऐलान किया।
आज भूपेश बघेल सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का ऐलान किया। pic.twitter.com/HxhRQOOJfm
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 2, 2021
हालाकि इस ट्वीट में कई प्रकार के कमेंट भी आ रहे हैं, एक यूजर ने लिखा ‘बेचने और विनिवेश का अंतर पता नहीं तुम कांग्रेसियों को लेकिन ज्ञान ज़रूर पेलना है, सब के सब पप्पू ही हैं इस पार्टी में।’ वहीं एक यूजर ने लिखा ‘पहुंचा दो भाई पहुंचा दो पर भाजपाई तक खबर नहीं.. अपने 10 जनपथ की मालिकिन के पास “लूट” का हिस्सा। एक अन्य यूजर ने लिखा अरे राज्य में जो सरकारी मेडिकल कॉलेज है उन्हें तो पहले ढंग से चला लो’। एक यूजर ने लिखा ‘हम इतने नए संस्थान बना देंगे, कि देश नहीं बिकने देंगे।