
विश्व साक्षरता दिवस पर पूर्व माध्यमिक शाला में साक्षरता के महत्व पर दी गई जानकारी
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसा द्वारा गांव में रैली करके ग्रामीणों को साक्षरता के महत्व को बताते हुए उन्हें साक्षरता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया
बेमेतरा= विद्यालय के प्रधानाध्यापक युवराज सिंह पटेल द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई की अपने बेटो के साथ बेटियों को भी विद्यालय भेजकर उन्हें शिक्षित करें और स्वयं भी शिक्षित रहें शिक्षित समाज ही सही विकास कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कर सकता है ग्राम पंचायत भैंसा के सरपंच शिव कुमार पाठक पंच रमेश यदु बाबू लाल यादव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गंगा राम साहू रोजगार सहायक संतोष कुमार साहू ग्राम के गणमान्य नागरिक डॉ अशोक कुमार साहू मितानिन गुलापा साहू इंद्राणी साहू टिकेश्वरी साहू एवम ग्रामीण इस रैली में शामिल हुए विद्यालय के छात्र गण शिक्षक भगवंतीन देवांगन संदीप कुमार पांडे गैंदलाल सोनी चाइल्ड लाइन के समन्वयक राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी टीम मेंबर विभूति नाविक डालिमा सोनी सोनी अभिषेक निषाद का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया