विश्व हिंदू परिषद का कोरबा में प्रदर्शन, कोसाबाड़ी चौराहे पर पुलिस ने रोका…… एडीएम को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पिछले दिनों ध्वज उतारकर अपमानित किए जाने के मुद्दे को लेकर नाराजगी कायम है। विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश में एक ही दिन इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी ताकत दिखाई। कोरबा में नेताजी सुभाष चौराहा के पास बड़ी संख्या में लोगों ने जिन्हें वक्ताओं ने संबोधित किया। काफी देर तक मशक्कत के बाद प्रदर्शनकर्ता कोसाबाड़ी चौक पहुंचे। यहां पर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया । प्रशासन ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

विश्व हिंदू परिषद की कोरबा जिला इकाई ने कवर्धा घटनाक्रम को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन की घोषणा की थी। परिषद के आवाहन पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोरबा पहुंचे थे। प्रदर्शनकर्ताओं को कलेक्ट्रेट पहुंचने से रोकने के लिए पहले ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर प्रशासन के द्वारा वेरीकटिंग कर दी गई। इसके चलते इस रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हर तरह की बाधाओं के बीच विश्व हिंदू परिषद ने मौके पर तैयारी की और अपने तेवर दिखाए अनेक पदाधिकारियों ने यहां पर कवर्धा घटनाक्रम को लेकर बात रखी।

मौके पर विभिन्न संगठनों के नेताओं सहित आम लोगों की उपस्थिति के बीच यहां से कलेक्ट्रेट कूच करने की घोषणा के मध्य नजर बेरिकेडिंग खुलवाई गई। यहां से प्रदर्शन कर रहे लोग पर यात्रा करते हुए कोसाबाड़ी चौक पहुंचे, जहां पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। यहां पर प्रशासन की ओर से एडीएम को विश्व हिंदू परिषद ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक किशोर बुटोलिया ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने के लिए कई तरह से कोशिश की गई। आज यहां पर हिंदू समाज की जीत हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मौके पर मीडिया से चर्चा की और बताया कि विश्व हिंदू परिषद के द्वारा पूरे प्रदेश में कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। कोरबा में प्रदर्शन के अंतर्गत प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button