
नई दिल्ली। भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच घरेलू एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने बड़ा ऐलान किया है. विस्तारा एयरलाइन ने डॉक्टरों और नर्सों को देशभर में फ्री हवाई सुविधा देने की बात कही है. कंपनी ने कहा कि संकट के समय में हम इन वॉरियर्स की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे. सिविल एविएशन मिनिस्टरी की ज्वाइंट सेक्रेटरी ऊषा पाधी को लिखे पत्र में कंपनी ने इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है.सिविल एविएशन मिनिस्टरी की ज्वाइंट सेक्रेटरी ऊषा पाधी ने ट्वीट किया है. विस्तारा के इस लेटर का हवाला देते हुए कहा है कि विस्तारा सरकारी संगठनों और अस्पतालों की तत्काल जरुरत को पूरा करने के लिए एयर लॉजिस्टिक्स सुविधा देने के लिए तैयार है. इसके अलावा कंपनी ने कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में डॉक्टरों और नर्सों की मुफ्त हवाई यात्रा का प्रस्ताव रखा है. आइए हम मिलकर इस संकट का मुकाबला करें.इस लेटर में कंपनी ने कहा है कि ‘हमें बहुत खुशी होगी, अगर हम अपने डॉक्टर और नर्सों को फ्री में एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम कर सकें. काम पूरा होने के बाद उन्हें वापस उनकी जगह छोड़ने की जिम्मेदारी भी हम ले सकते हैं. हालांकि प्लेन में सीटों की लिमिटेड संख्या होने के चलते हम पहले आओ, पहले पाओ के फॉर्मूले पर काम करेंगे. मेडिकल प्रोफेशनल्स को सीट उपलब्ध कराएंगे.’बता दें कि इसके अलावा कई एयरलाइन कंपनियां स्पाइसजेट और इंडिगो ने डोमेस्टिक फ्लाइट के टिकटों पर समय या तारीख बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया था. इंडिगो 30 अप्रैल और स्पाइसजेट 15 मई तक नई बुकिंग पर चेंज फीस नहीं लेगी.