
वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक को चाकू मारकर किया आहत.
आपकी-आवाज़
मोहिबुल हसन(लोलो)
वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक को चाकू मारकर किया आहत.
सूरजपुर – सोमवार की रात नगर के मानपुर में एक आरक्षक पर चाकू से हमला कर आहत कर दिया गया है।जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना के बाद से आरोपी फरार है।बताया गया है कि विश्रामपुर में पदस्थ आरक्षक मुकेश साहू कल रात वीआईपी डियूटी से वापस लौट कर घर जा रहा था तभी मानपुर के पास नगर का युवक सुजल महतो उर्फ बब्बा बाइक से कट मार रहा था जिसे आरक्षक ने समझाने की कोशिश की तो युवक भड़क गया और जेब से बटन वाला चाकू निकाल कर आरक्षक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।पहला वार उसने गरदन पर किया पर वहां बच जाने से जांघ पर वार किया जिससे आरक्षक को गम्भीर चोटें आई है।आसपास के लोगो ने आरक्षक को रक्त रंजित हालत में तत्काल अस्पताल पहुचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक पर जानलेवा हमले का जुर्म दर्ज किया है।आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया है।जिसकी तलाश की जा रही है।