
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़। कहते हैं नशे का सुरुर इंसान को हैवान बना देता है। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू विवाद में पति के द्वारा मासूम बेटी के सामने ही पत्नी की एक आंख निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं पति के इस वीभत्स कांड की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है। इस संबंध में दर्ज एफआईआर के अनुसार बीते 4 मार्च को शाम करीब 4 बजे पीड़िता का पति शराब पीकर घर आया। जिसके बाद पत्नी ने खाना खाने के लिए कहा तो गुस्से में आकर पति हरियर मांझी ने पहले ईंट और डंडे से मारा। वहशी पति इतने में ही नहीं रुका और जिसके बाद पत्नी के बेहोश होने पर हैवानियत की सारी हदें पार कर चाकू से पत्नी की एक आंख निकाल ली। जिसके बाद पीड़िता नजदीकी प्रायवेट अस्पताल पहुंच कर अपना उपचार कराया। वहीं इस जघन्य कांड के आरोपी हरियर मांझी के खिलाफ कापू थाने में आईपीसी की धारा 326 व 336 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है