
वेतनवृद्धी की मांग को लेकर लिपिक शासकीय कर्मचारी संध ने सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
रायगढ़.वेतन विसंगती को लेकर आज फिर जिले के लिपिक कर्मचारी संध ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर सम्मान जनक वेतन वृद्धी की मांग की है और मांग पूरी नही होने की स्थिती में प्रदेश स्तर पर मंत्रालय घेराव करने की भी बात कही है. लिपिक वर्गो ने आज सीएम के नाम सौपे गये ज्ञापन मे बताया कि एक साल पूर्व बिलासपुर के त्रिवेणी भवन में 2019 को प्रदेश सरकार ने लिपिको की मांग पूरी करने का वादा किया था और घोषणा की थी परंतु आज एक साल पूरे होने को है इसके बाद भी न तो लिपिको की मांग पूरी की गई और व ही शासन ने अपना वादा निभाया है. इसके कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संध ने सरकार को अपना वादा याद दिलाने की मंशा से प्रदेश के मुख्यिा के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और अगामी बजट में 30 करोड़ सालाना को शामिल करने की बात कही है.