
वेतन विसंगति दूर करने आर-पार की लड़ाई करेंगे मैनपुर के सहायक शिक्षक
भूपेंद्र गोस्वामी गरियाबंद
11 एवं 12 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय सांकेतिक एवं 13 दिसंबर को करेंगे विधानसभा घेराव
गरियाबंद:-
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के पूर्व वादा किया था कि सहायक शिक्षक संवर्ग का वेतन विसंगति दूर कर दिया जाएगा ! लेकिन बार-बार वादा खिलाफी से नाराज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई मैनपुर के समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग अब आंदोलन की राह पर पकड़ चुके हैं! ज्ञात हो कि गत दिनों मैनपुर सहायक शिक्षक फेडरेशन के संचालक मंडल एवं समस्त संकुल अध्यक्षों का बैठक मां तारिणी शक्तिपीठ गुरजीभाठा “अ”में आहूत किया गया था!
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर विकासखंड के समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग आगामी 11 एवं 12 दिसंबर को प्रांतीय आवाहन पर विकासखंड स्तरीय सांकेतिक आंदोलन करेंगे! तथा 13 दिसंबर राजधानी रायपुर में कुच कर विधानसभा घेराव में शामिल होंगे! जिसकी संपूर्ण रूपरेखा बनाई जा चुकी है! इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए फेडरेशन के संचालक मंडल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने के लिए 4 सितंबर को तीन सदस्यी कमेटी गठित कर तीन महीने के भीतर निराकरण करने का वादा किया था, किन्तु तीन महीने बीत जाने के बावजूद सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर नहीं किया जा सका है! जिसके कारण हर माह समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग को 12 से 15000 का नुकसान झेलना पढ़ रहा है! इसीलिए समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग एक बार फिर आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं! जो आगामी 11 दिसंबर को ब्लॉक स्तर से प्रारंभ कर दिया जाएगा! प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि इस बार की लड़ाई मांग पूरी होते आर पार की होगी! बैठक में ब्लॉक संचालक केशरी खरसैल,उमेश श्रीवास कुमेंद्र कश्यप , गणेश दुर्गा, जन्हवी मरकाम ,एवं संकुल प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से अनील अवस्थी, अवतार सिंह देशमुख ठाकुर जागेश्वर सोनवानी, रूपसिंह यादव परमेश्वर बंजारे, मुकेश सिन्हा प्रेमलाल भाठी, नेगराज यादव नीलाधर प्रधान, गिरिजा शंकर वैष्णव, सुरेश शर्मा, नरेंद्र यादव, चैनसिंह नागवंशी लालेंद्र सिंह कोमर्रा, तोरण कुमार साहू ,सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक संवर्ग उपस्थित रहे!