
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम गिन्दोला का सरपंच पंचायत की मीटिंग लेने के बाद ग्राम लाहोद में एक वेन्डर का भुगतान करने जा रहा था डोटोपार चौराहा के पास पहुंचा ही था कि तीन व्यक्ति रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। मारपीट के दौरान सरपंच की जेब में रखे 10 हजार रूपये जमीन में गिर गया। जिसे तीनों आरोपियों ने रख लिया। जिसके पश्चात सरपंच की रिपोर्ट पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गिन्दोला का सरपंच घनाराम पटेल 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत का मीटिंग लेने के पश्चात एक वेन्डर का भुगतान करने ग्राम लाहोद जा रहे थे। शांम 5 बजे डोटोपार चौराहा के पास पहुंचा ही था कि ग्राम गिन्दोला का पंच पति राजू पटेल पिता बसंत पटेल, नीलकमल पटेल पिता अशोक पटेल एवं लीलाराम पटेल पिता अशोक पटेल तीनों व्यक्ति सरपंच का रास्ता रोककर शासकीय जमीन का बेजा कब्जा करने की बात को लेकर उक्त तीनों आरोपी एकराय होकर सरपंच को मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये। मारपीट करने के दौरान झूमा झपटी से सरपंच की जेब में रखा 10 हजार रूपये जमीन में गिर गया जिसे तीनों आरोपियों ने रख लिया। जिसके पश्चात सरपंच ने तीनो व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग किये थे। सरपंच घनाराम की शिकायत पर लवन पुलिस ने राजू पटेल, नील कमल पटेल, लीलाराम पटेल के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्व कर कार्रवाई किया गया।