वैक्सीनेशन सेंटर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते थाना प्रभारीगण…..

सरिया पुलिस वैक्सीन लगाने आये लोगों को की प्रोत्साहित, बिस्किट, पानी बॉटल का वितरण….

जोबी से मास्क के प्रति प्रेरणा देती तस्वीर, जंगल में मास्क लगाकर चार फल उठा रही 65 साल की वृद्ध महिला….

शहर में जरूरतमंदों में खिचड़ी वितरण, गांव में शादी घरों में पुलिस ने दी दबिश

राज्य शासन के आदेशानुसार माह मई के प्रथम सप्ताह से अंत्योदय राशनकार्डधारी पात्र 18 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का पहले टीकाकरण होने जा रहा है वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था न हो इसके लिये थानाक्षेत्र अन्तर्गत बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना प्रभारीगण, स्टाफ के साथ जाकर लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं व्यवस्था बनाये रखने में मेडिकल स्टाफ का सहयोग करने की हिदायत दी गई सरिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में सरिया थाना स्टाफ द्वारा वैक्सीनेशन के लिये आये व्यक्तियों को बिस्किट व पानी बॉटल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया आज सुबह पुलिस चौकी जोबी क्षेत्र अन्तर्गत मास्क के प्रति प्रेरणा देती वृद्ध महिला की तस्वीर चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत द्वारा पुलिस व्हाटसअप ग्रुप में शेयर किया गया

चौकी प्रभारी बताये कि आज सुबह पेट्रोलिंग दौरान खम्हार जंगल रोड़ किनारे एक अकेली वृद्ध महिला कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाये जमीन से चार फल उठा रही थी वृद्ध महिला आरती बाई चौहान पति स्वर्गीय तिहारू राम उम्र लगभग 65 साल निवासी खम्हार की रहने वाली है अकेले जीवन यापन करने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी वृद्ध महिला को सूखा राशन प्रदाय किया गया लॉकडाउन में लगातार पुलिस जरूरतमंदों को फूड पैकेट, ड्राई फूड का वितरण कर रही है आज सुबह सुभाष चौक पर कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा एवं पाइंट ड्यूटी के स्टाफ द्वारा असहाय, घूमंतू लोगों में खिचड़ी का वितरण किया गया शहर के साथ ही अनुविभाग थानाक्षेत्र में पुलिस टीमें लगातार शादी घरों में जाकर कोविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम राबो और गुड़गुड़ में पूंजीपथरा टीआई शादी घर जाकर कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइस दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button