वैक्सीन के नाम पर खूब हो रहे फ्रॉड, ऐसे मैसेज और कॉल से रहें दूर

कोरोना महामारी की शुरुआत में चेतावनी दी गई थी कि कोरोना की आड़ में साइबर फ्रॉड के मामले में इजाफा होगा और हुआ भी ऐसा ही। आए दिन किसी को डोनेशन के नाम पर तो किसी को वैक्सीन के नाम पर चूना लगाया जा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि मदद के नाम पर भी लोग एक-दूसरे को लूटने से बाज नहीं आ रहे। कभी किसी को नकली दवा बेच दी जा रही है तो किसी से पैसे लेकर उसे ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया जा रहा है। जब से 18-44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन देने का एलान हुआ तब से इस तरह के फ्रॉड में और इजाफा हुआ है। कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ फ्रॉड हो रहे हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए ताकि आपके साथ धोखाधड़ी ना हो। आइए जानते हैं…

वैक्सीन स्लॉट दिलाने वाले कॉल

कई ठग ऐसे हैं जो लोगों को फोन करके उन्हें वैक्सीन स्लॉट दिलाने का दावा कर रहे हैं, जबकि वास्तव में ऐसा संभव ही नहीं है। कई एनजीओ भी लोगों को स्लॉट दिलाने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन इनकी ही आड़ में हैकर्स और ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। ये ठग लोगों को AnyDesk जैसे रिमोट कंट्रोल वाले एप को फोन में डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं और फिर से बैंक अकाउंट की जानकारी समेत कई तरह के डाटा चोरी कर रहे हैं। आपके इस तरह के फोन कॉल से दूर रहना है।

मैसेज के जरिए एप डाउनलोड करने का सुझाव

CERT की ओर से हाल ही में कहा गया है कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए लोगों को फर्जी एप्स के लिंक पहुंच रहे हैं जो कि बेहद ही खतरनाक हैं और इन एप्स के जरिए लोगों के साथ ठगी की जा सकती है। कई लोगों को रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की समस्या हो रही है। मौके का फायदा उठाने के लिए हैकर्स ने कई फर्जी एप्स तैयार किए हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि यदि इन एप्स से रजिस्ट्रेशन और बुकिंग होगी तो स्लॉट जल्दी मिल जाएगा। इस तरह का फर्जी मैसेज लोगों के मोबाइल पर भी खूब जा रहा है। इन एप्स के कुछ नाम सामने आए हैं

व्हाट्सएप मैसेज

कई ऐसे मैसेज भी लोगों को व्हाट्सए पर मिल रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि आपका वैक्सीन स्लॉट बुक हो गया है, लेकिन कंफर्म करने के लिए पेमेंट करना होगा। इस तरह के मैसेज से भी आपको बेहद ही सतर्क रहना है और इनके झांसे में नहीं आना है। ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन को हैक किया जा सकता है।

साइबर ठग लोगों के पास फोन करके उनसे 4 अंकों वाला कोविन सिक्योरिटी कोड भी मांग रहे हैं। किसी भी सूरत में यह कोड किसी के साथ साझा ना करें। यह कोड आपको सिर्फ टीकाकरण केंद्र पर ही संबंधित अधिकारी को बताना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button