
वैक्सीन लगवाओ इनाम पाओ: टीका लगवाकर शेयर करें फोटो, केंद्र सरकार दे रही 5 हजार रुपए
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए वैक्सीन संजीवनी बूटी है. इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें टीकाकरण पर जोर दे रही है. अब केंद्र सरकार आम जनता को एक खास ऑफर दे रही है. वैक्सीन लगवाने पर जनता को इनाम मिलेगा. वैक्सीन लगवाने के बाद एक अच्छी से फोटो शेयर करने पर 5 हजार रुपए दिया जाएगा.
ट्वीट कर दी जानकारी
My Gov India के ऑफिशियल से ट्वीट किया गया है. जिसमें कहा गया है कि अगर आपने हाल ही में वैक्सीन लगवाई है, तो आप लाखों लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आप एक दिलचस्प टैगलाइन के साथ अपनी टीकाकरण वाली फोटो शेयर करें और ₹5,000 जीतने का मौका पाएं!
किसे मिलेगा इनाम
केंद्र सरकार हर महीने 10 चुनिंदा टैगलाइन को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे. यदि आप या आपके परिवार के किसी सदस्य ने वैक्सीन लगवाई है, तो टीकाकरण के महत्व पर एक अच्छी टैगलाइन के साथ वैक्सीनेशन की फोटो शेयर कर आप भी लोगों को प्रेरित कर सकते हैं. इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको myGov.in पोर्टल पर जाना होगा. यहां लॉग इन टू पार्टिसिपेट ऐप पर लिंक करना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फील करनी होगी.