शंकर की नाराजगी प्रकाश के अरमानों पर ला सकता है अंधेरा क्या मान मौनवल का दौर प्रारम्भ :सूत्र

रायगढ़ : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते चले जा रहे हैं राजनीति के गलियारों में कुछ ना कुछ नया सुनने को मिलता ही जा रहा है रायगढ़ विधानसभा सीट पहले से ही हाई प्रोफाइल माना जाता है लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरे समीकरण को ही बदल कर रख दिया है या फिर यूं कहें कि जो संभव है वह असंभव दिखने लगा इस बार भी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से बागी हुए विधायक प्रत्याशी शंकर अग्रवाल के लिए अपना निर्देशन पत्र खरीद कर सबसे बड़ा भूचाल ला दिया है क्योंकि शंकर अग्रवाल कांग्रेस के ग्रामीण कोषाध्यक्ष पद काबिज थे और पिछले 5 साल प्रत्याशी के दौड़ के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लगातार दौरा कर थे लेकिन उनके मनसुखों पर कांग्रेस के आला नेतृत्व ने पानी भेर दिया अगर एक बार सोचें तो शंकर अग्रवाल की नाराजगी भी जायज है क्योंकि कांग्रेस के आला नेतृत्व के भरोसे के बाद उन्होंने प्रत्याशियों की दौड़ में शामिल हुए लेकिन बाद में कांग्रेस के सिर्फ नेतृत्व ने उन्हें धोखा दिया अब वही शंकर अग्रवाल नक्षत्र में काफी अच्छा पेट बना ली है और टिकट नहीं मिलने से उनके कार्यकर्ता मायूस दिख रहे हैं ऐसे में खबर आ रही है कि शंकर अग्रवाल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं अगर ऐसा हुआ तो संभवतः कांग्रेस के लिए बुरी खबर है क्योंकि सबसे ज्यादा वोट तो कांग्रेस के ही काटेंगे अगर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शंकर अग्रवाल को मां मनोहर से नहीं रोका तो कांग्रेस के वर्तमान प्रत्याशी प्रकाश नायक के इस बार विधानसभा में विधायक बनने के मंसूबों पर अंधेरा छा सकता है क्योंकि शंकर अग्रवाल का निर्दलीय प्रत्याशी होना और कांग्रेस का एक सबसे बड़ा तपका प्रकाश नायक के खिलाफ होने से समीकरण को बिगाड़ कर ना रख दें सांप और सुंदर शब्दों में बात की जाए तो निर्दलीय समीकरण से प्रकाश नायक के इस बार विधायक बनने के मसूबों पर अंधेरा होना निश्चित है
बाक्स
मान मनोउलाल का दौर प्रारंभ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से नाराज असंतुष्ट जो की उनको विधायक के लिए खड़े उम्मीदवार के लिए पार्टी में उनको 5 साल तक तज्जजो नही दिया गया या फिर विधायक टिकट के नाराज चल रहे है लोगो का प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का 27 तारीख को रायगढ़ आने के दौरान एक मुलाकात होने वाली है वही पर असंतुष्ट को मानने की कोशिश की जाएगी।


इस दिन भर सकते है नामांकन
जानकारी के अनुसार खबर मिल रही है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के आगमन के दौरान ही चारो विधान सभा के प्रत्यासी एक साथ नामांकन भरेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button