
शक्ति अग्रवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार तेज, सुशील रामदास ने एकता पैनल की जीत की जताई आश्वस्तता
रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रायगढ़ इकाई के प्रदेश मंत्री पद के लिए चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। एकता पैनल के उम्मीदवार शक्ति अग्रवाल के समर्थन में प्रचार अभियान तेज हो गया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने दावा किया कि एकता पैनल की जीत तय है।
शक्ति अग्रवाल के समर्थन में पार्षद सुरेश गोयल, दिपेश सोलंकी समेत कई राजनैतिक दिग्गजों से सक्रिय रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रचार के तहत जुटमिल क्षेत्र, ढीमरापुर क्षेत्र, कृष्णा कॉम्प्लेक्स, लक्ष्मीपुर क्षेत्र, रामनिवास टॉकीज क्षेत्र, गोपी टॉकीज क्षेत्र, लाल टंकी क्षेत्र और संजय कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में व्यवसायियों से संपर्क किया गया और एकता पैनल को समर्थन देने की अपील की गई।
चुनाव प्रचार में चेंबर के वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारी समुदाय के गणमान्य लोग भी सक्रिय नजर आए। इस अवसर पर सुशील रामदास, राजेश अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, कैलाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, रवि बजिनिया, प्रतीक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, सौरभ बट्टीमार, मनोज माँ सेल्स, आशीष मित्तल, दीपक मित्तल, हर्षित मेहता, गौरव अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, प्रदीप श्रृंगी, आशीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सुमित अग्रवाल और अभिनव अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।
चुनावी माहौल के बीच शक्ति अग्रवाल के समर्थन में व्यापारी समुदाय का रुझान बढ़ता दिख रहा है। एकता पैनल के सदस्यों का कहना है कि व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने और उनके हितों की रक्षा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। चुनावी सरगर्मियों के बीच समर्थकों ने विश्वास जताया कि आगामी मतदान में एकता पैनल को भारी समर्थन मिलेगा।