
Saturday Upay: हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए माह की शुरुआत हो चुकी है. ज्येष्ठ माह में शनिदेव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं या फिर उनकी कृपा चाहते हैं तो बस शनिवार के दिन बताए कुछ उपायों को करने से हर कष्ट से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही व्यक्ति की सभी मोनाकामनाएं पूर्ण होंगी.
ज्योतिष के अनुसार 21 मई शनिवार के दिन षष्ठी तिथि है और शनिवार का दिन है. बता दें कि षष्ठी तिथि शनिवार 3 बजे तक ही रहेगी इसके बाद शुक्ल योग लग जाएगा., जो कि सुबह 8 बजकर 11 मिनट तक ही होगा. उसेक बाद ब्रह्म योग की शुरुआत हो जाएगी. बता दें कि आसमान में जब तक बढ़ता हुआ चांद दिखाई देता है, तब तक शुक्ल योग रहता है. ऐसा माना गया है कि इस योग में किसी भी कार्य को करने से सफलता मिलती है. मान्यता है कि इस योग में गुरु और प्रभु की कृपा बरसती है और मंत्र भी सिद्ध होते हैं.
ऐसे में शनिवार के दिन शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने, आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने, शुभ फल की प्राप्ति के लिए इन उपायों को किया जा सकता है. जानें
अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए सफेद मोतियों की माला धारण करें. ऐसा करने से जल्दी कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप काम को ठीक ढंग से कर पाएंगे.
– जीवन में तरक्की पाने के लिए सफेद रंग के फूल के पौधे में जल अर्पित करने से लाभ होगा. साथ ही, कपूर की डिब्बी को मंदिर में दान करें.
– अगर आप अपने जीवनसाथी को तरक्की करते देखना चाहते हैं, तो इस दिन घर में कोई भी चांदी की वस्तु खरीद लाएं. और मंदिर में स्थापित कर उसकी पूजा करें. पूजा के बाद शनिवार के दिन उसे पूरा दिन मंदिर में रखा छोड़ दें. और अगले दिन स्नान के बाद उसे मंदिर से उठा लें और अपने पास रख लें. उसे नियमत रूप से इस्तेमाल करें.
समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए इस दिन सफेद चावल और मिश्री एक कपड़े में बांधकर किसी मंदिर में दान कर दें.
– अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए इस दिन 108 बार चंद्रदेव का जाप करें.
– अगर ऑफिस में किसी काम में दिक्कत आ रही है,तो इस दिन दक्षिणावर्ती शंख को मंदिर में रखकर पूजा करें.
– जीवन में शांति और आनंद बनाए रखने के लिए मंदिर में मीठे चावल बनाकर दान करें
– संतान की तरक्की के लिए दूध और चावल की खीर बनाकर किसी ब्राह्मण को दान करने से लाभ होगा.