आप की आवाज
*शरद पूर्णिमा मेला उपलक्ष में पुन्नी के चंदा कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक उतरी जांगड़े
*शरद पूर्णिमा के अवसर पर घौठला बड़े व तौसीर में शामिल हुई विधायक समस्त विधानसभा वासियों को दी बधाई
*कोसीर।बीते रात्रि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में घौठला बड़े में छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के द्वारा पुन्नी के चंदा चंपा निषाद की भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई उल्लेखनीय हो कि प्रतिवर्ष घौठला बड़े में भव्य शरद पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मेले का आनंद उठाते हैं शरद पूर्णिमा के अवसर पर यहां प्रसाद का वितरण भी होता है प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं इस वर्ष शरद पूर्णिमा मेला के पूर्व सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के सौजन्य व ग्राम पंचायत के सहयोग से छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के तत्वाधान में पुन्नी के चंदा चंपा निषाद की छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता शामिल हुई वह छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम का आनंद लिए इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई इस अवसर आयोजक परिवार व ग्राम वासियों ने मंच से सभी अतिथियों का आत्मिय स्वागत किए घौठला बड़े के प्रिय जनता को सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सम्बोधित किया और उपस्थित जनसमूह को शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तार से बतलाया और ग्राम घौठला बड़े के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही आने देने बात कही एवम जिले की सौगात देने वाले विकास पुरुष भुपेश बघेल जी व विधायक उत्तरी जांगड़े के ऊपर पुनः आशीर्वाद बनाने अपील की इसी कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े ने भी मंच को संबोधित किया और उपस्थित जनता को शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए आशीर्वाद लिए व सभी का आभार प्रकट किए साथ में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार जी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता पटेल जी,जनपद सभापति चन्द्रकुमार नेताम जी,जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा जी,रमेश पटेल जी,कृष्णा पटेल जी, वरिष्ठ अधिवक्ता मंच संचालक नर्मदा तिवारी जी,पूर्व जनपद सदस्य,सरपँच प्रतिनिधि मुरलीधर चौहान, देवनारायण पटेल जी,टीकाराम पटेल,विवेक साहू जी एवं गणमान्य वह बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।