शराबी व्यक्ति घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहा था


बिलासपुर/रतनपुर:– दिनांक 26 जून को रतनपुर  dial 112  को सूचना मिली थी कि ग्राम पूडु में लड़ाई झगड़ा हुआ है , जिसमें एक व्यक्ति घायल है , उस व्यक्ति को 112 आरक्षक 1044 महेंद्र राजवाड़े द्वारा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था , इसी बीच  इतवार सिंह पैकरा नामक एक व्यक्ति  द्वारा अपने मोटरसाइकिल को बीच रास्ते पर खड़ा किया गया था , जिसे 112 आरक्षक द्वारा उसे मोटरसाइकिल हटाने को कहा गया इस पर अत्यधिक शराब सेवन किये हुए उस
व्यक्ति ने  तैश में आकर  112  आरक्षक से मारपीट की गई। इस पर रतनपुर थाने में प्रार्थी आरक्षक महेंद्र राजवाड़े के द्वारा इतवार सिंह पैकरा के ख़िलाफ़ FIR  470/24 धारा 186 353 332 294 दर्ज कराया गया है ।कुछ समाचार एवं पोर्टलों में यह दिखाया जा रहा है कि वह शराबी व्यक्ति घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहा था, तब 112 आरक्षक ने उससे मारपीट की है , यह ग़लत है बल्कि उसे घायल व्यक्ति को 112 आरक्षक के द्वारा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button