
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छ.ग. की कांग्रेस सरकार इस कोरोना महामारी काल मे राशन-दवाई नही पहुंचाये लेकिन शराब जरूर पहुचायेंगे, शराब की होम डिलवरी की तैयारी पर भाजपा मंडल नगर पंचायत लवन के पूर्व एल्डरमैन सहदेव जोशी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा सरकार कोरोना संकट काल मे ये देश की पहली राज्य सरकार है जो शराब की होम डिलवरी करेगी, जिस प्रकार आज अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे है, और सरकार को शराबियों की चिंता है, गंगा जल की कसम खा कर सरकार बनने पर एक माह के अंदर शराब बन्दी का वादा कर सत्ता में आई सरकार अब शराब को घर-घर पहुचाने का फैसला कर रही है जो शर्मनाक है और नीति के खिलाफ है इस प्रकार के फैसले छतीसगढ़ की जनता को मौत के मुंह मे ढकेलने जैसा है। एक माह से अधिक दिन शराब बन्द होने के कारण घरेलू हिंसा में भारी कमी आई है और शांति का वतावरण निर्मित हुआ है ऐसे में लाकडाउन के बाद भी शराब दुकाने बन्द रखते हुए राज्य में पूर्ण शराबबन्दी लागू करने का भूपेश सरकार को स्वर्णिम अवसर मिला था लेकिन इसकी वजह से होने वाली अनधिकृत कमाई के चलते होम डिलवरी का फैसला लिया जाना अनुचित है और मैं इसकी कड़ी शब्दो मे निदा करता हूं।