
छत्तीगसढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कारोबारी अनवर ढेबर को आज कोर्ट में पेश किया। बता दें चार दिन की रिमांड के बाद अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही नीतिश पुरोहित को भी पेश किया गया है। नीतिश पुरोहित होटल कारोबारी है। बताया जा रहा है कि वह वह हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शनिवार को कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था।
शराब घोटाले के मामले में हिरासत में लिए गए कारोबारी और महापौर के भाई अनवर ढेबर ने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। अनवर ढेबर को आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। जज के सामने अनवर ढेबर ने कहा कि ईडी उन्हें प्रताड़ित कर रही है और सीएम व उनके परिवार का नाम लेने का दबाव बना रही है। मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया है। अगर ऐसा चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा। अनवर ढेबर ने जज के सामने ख़ुदकुशी करने की चेतावनी दी है और कहा कि ईडी उसकी जिम्मेदार होगी।
गिरफ्तार किए गए होटल कारोबारी नितेश पुरोहित की कोर्ट में तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को एम्स अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए।
अनवर के समर्थन में कोर्ट पहुंची महिलाएं
ईडी की रिमांड अवधी पूरी होने के बाद आज अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने की खबर फैलती ही बड़ी संख्या में महिलाएं व उनके समर्थक कोर्ट पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भारी संख्या में कोर्ट परिसर में बदल लगा दिए। पांचवी मंजिला में स्पेशल कोर्ट है। ऐसे में पुलिस ने मीडियाकर्मियों को पांचवी मंजिल जाने से रोक दिया था।
2 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप
बता दें कि ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को 5 दिन पहले हिरासत में लिया था। ईडी की जांच में पता चला था कि अनवर शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। उनके खिलाफ नकली शराब और शराब की पैकेजिंग समेत कई तरह के मामलों में फर्जीवाड़ा कर 2 हजार करोड़ के हेराफेरी का खुलासा ईडी ने किया था। हालांकि ईडी ने यह भी कहा था कि इस घोटाले में अकेले अनवर ही नहीं बल्कि कई अफसर और राजनेता भी शामिल है। फिलहाल जज ने दोनों पक्षों की दलिलों को सुनकर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
शराब घोटाले को सीएम बघेल ने बताया राजनीतिक षड़यंत्र
बता दें इससे पहले शराब घोटाले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीतिक षड़यंत्र बताया है। मुख्यमंत्री बघेल का कहना था कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव निकट आने पर हताश भाजपा द्वारा प्रवर्तन निदेशालय ईडी की मदद से राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी भाजपा के राजनीतिक एजेंट के रूप में कार्य कर रही है। ईडी का एकमात्र काम चुनाव में भाजपा को मदद करना है। ईडी कितना भी षडयंत्र कर ले, उनके भाजपाई आका कभी कामयाब नहीं होंगे। राज्य की जनता को जिस प्रकार आतंकित एवं प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके लिए भाजपा नेताओं को कभी माफ नहीं किया जा सकता। भाजपा नेताओं और ईडी के हर षडयंत्र को कांग्रेस सरकार बेनकाब करके रहेगी।