शराब तस्कर नहीं मिला तो गर्भवती पत्नी को रात भर कंट्रोल रूम में बिठाए रखा, दुर्ग का मामला

Durg News: दुर्ग में आबकारी विभाग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. टीम को शराब तस्कर नहीं मिला तो घर में मौजूद आरोपी की 6 माह की गर्भवती पत्नी और बहन को रात भर आबकारी विभाग के सेक्टर 2 कंट्रोल रूम में बिठाए रखा. घटना भिलाई के सेक्टर 2 आबकारी विभाग की है. आबकारी विभाग में उप निरीक्षक पद पर तैनात स्वाति चौरसिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की विस्टा कार में मध्य प्रदेश की शराब रखकर तस्करी की जा रही है.

सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने निगरानी रखनी शुरू कर दी. 29 जनवरी को रात करीब 11:30 से 12:00 आबकारी विभाग को सूचना मिली कि कार रामनगर के मुक्तिधाम में देखी गई है. आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर कार को पकड़ा. लेकिन आबकारी विभाग कार में सवार शराब तस्कर आदित्य मानिकपुरी को पकड़ने में नाकाम रही. आरोप है कि शराब तस्कर आदित्य मानिकपुरी के घर का पता चलने पर तस्कर की 6 माह की गर्भवती पत्नी और बहन को उठाकर टीम ले गई और रातभर सेक्टर 2 कंट्रोल रूम में बिना किसी जुर्म के बिठाए रखा.

आबकारी विभाग के सिपाही से मारपीट करने का आरोप
आबकारी विभाग का कहना है कि शराब तस्कर आदित्य मानिकपुरी, विनय और अन्य ने सिपाही जागेश्वर के साथ मारपीट की है. घेराबंदी कर कार को पकड़ने के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया था. कार की रखवाली करने के लिए आबकारी विभाग के सिपाही जागेश्वर साहू को रखा गया था. कुछ देर बाद शराब तस्कर आदित्य मानिकपुरी अपने साथियों के साथ आकर सिपाही जागेश्वर के साथ मारपीट की.

शराब तस्कर नहीं पकड़ाया तो पत्नी और बहन को उठाया
नियम कायदे को ताक पर रखकर बिना किसी जुर्म के शराब तस्कर की गर्भवती पत्नी और बहन को बिना किसी कारण घर से उठाकर ले जाना और रात भर सेक्टर 2 आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में बिठाए रखना अजीबोगरीब घटना है और फिर बिना किसी लिखा पढ़ी के 24 घंटे बाद आरोपी की पत्नी और बहन को बिना शर्त के छोड़ देना समझ से परे है.

मध्यप्रदेश में निर्मित 8 पेटी अंग्रेजी शराब किया गया जब्त
आबकारी विभाग कार्रवाई में शराब तस्कर आदित्य मानिकपुरी को पकड़ने में नाकाम तो हुई है लेकिन मध्यप्रदेश में बनी हुई गोवा नामक अंग्रेजी शराब की 8 पेटी जब्त करने में सफल रही. साथ ही उस कार को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें अवैध शराब रखी हुई थी. शराब की कुल कीमत लगभग 50 हजार के आसपास बताई जा रही है. पुलिस आबकारी एक्ट के तहत इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

आबकारी विभाग की अजीबोगरीब कार्रवाई का संज्ञान
आबकारी विभाग की अजीबोगरीब कार्रवाई का मामला उजागर होने के बाद दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र बुरे ने संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button