शराब रेड पर तमनार पुलिस को मिली एक और सफलता…

अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले कै तमनार थाना पुलिस को मिली शराब के छानबीन में मिली सफलता। मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 22 2024 धारा 34(2) 59 (का)आबकारी अधिनियम नाम आरोपी देवनारायण डनसेना पिता स्वर्गीय राम दिन डनसेना उम्र 53 वर्ष निवासी मीलूपारा थाना तमनार जिला रायगढ़ जपती शराब 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹4000 के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
तमनार पुलिस मुखबिर की सुचना मिलते ही एक्शन में आ गया, प्लान बना कर अपने स्टाफ के साथ खबरी के निशान देही स्थान पर कच्ची शराब के साथ मीलूपारा निवासी देवनारायण डनसेना को धरदबोचा।

कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल प्रधान आरक्षक 606 देव प्रसाद राठिया आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार आरक्षक सनत कंवर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button