
मकड़ी का शरीर पर चढ़ने का मतलब
वैसे तो मकड़ी का घर में होना या मकड़ी द्वार जाला बनाना अच्छा नहीं माना जाता है. यह घर में साफ-सफाई न होने का संकेत है. लेकिन इससे उलट एक कमाल की बात यह है कि मकड़ी के शरीर पर चढ़ने को अच्छा माना गया है. माना जाता है कि मकड़ी यदि शरीर पर चढ़े तो नए कपड़े मिलते हैं. इसके अलावा मकड़ी का घर में दीवार पर नीचे से ऊपर की ओर चढ़ते हुए दिखाई देना करियर-व्यापार में तरक्की मिलने का पूर्व संकेत है. मकड़ी से जुड़ा यह संकेत धन लाभ के लिए शुभ माना गया है.
मकड़ी के जाले में ऐसी आकृति दिखना शुभ
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मकड़ी के जाले का घर में दिखना अच्छा नहीं होता है लेकिन साफ-सुथरे घर में भी मकड़ी यदि जाला बनाते दिखे और जाले में आपके नाम के अक्षर या हस्ताक्षर जैसी आकृति दिखे तो यह किस्मत खुलने का इशारा है. इसका मतलब है कि आपको कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है या बड़ा फायदा मिलने वाला है.
ऐसा जाला अशुभ
यदि घर की बाथरूम-टॉयलेट में जाले बनें तो उन्हें तुरंत हटा दें. ये जाले बहुत अशुभ माने जाते हैं. इसी तरह घर के मुख्य द्वार, पूजा घर, किचन में बने जाले दुर्भाग्य लाते हैं. ये तरक्की में बाधाएं डालते हैं और घर के लोगों की सेहत, आर्थिक स्थिति, मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालते हैं.