
शशि पटेल बने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष
भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मूल्यवान – शशि पटेल

आगामी विधानसभा को देखते हुए रायगढ़ जिले में भाजपा के रिक्त पदों पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है जिसमे धरमजयगढ़ के शशि पटेल को युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।वहीं शशि पटेल को मिली नई जिम्मेदारी के बाद एक तरफ जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है वहीं विधानसभा के युवा वर्ग में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। आपको बता दे की वर्तमान में शशि पटेल धरमजयगढ़ युवा मोर्चा के अध्यक्ष है और इनके नेतृत्व में लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन में जमा कार्यकर्ताओं की भीड़ और सभी सफल कार्यक्रम को देखते हुए पार्टी ने शशि को विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ये जिम्मेदारी सौंपी है।बताना लाजिमी होगा की शशि पटेल को जब धरमजयगढ़ युवा मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गई तभी से युवा वर्ग की एक टीम शशि की अगुवाई में पार्टी के दायित्वों का निर्वहन करने लगी।जिसका नतीजा है की आज पार्टी ने उन्हें जिले स्तर की कमान सौंपी है।वहीं नई जिम्मेदारी मिलने के बाद शशि पटेल ने पार्टी का धन्यवाद देते हुए कहा की पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वो पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे साथ ही संगठन को आगे बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी शशि ने आगे कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मूल्यवान है यह इकलौती ऐसी पार्टी है जिसका सामान्य कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है।जिसका वो स्वयं उदाहरण है।