शहरवासियो के सुविधा के लिये खोला जा रहा इतवारी बाजार-महापौर

रविवार से पुनः सजेगी इतवारी बाजार की रौनक

कलेक्टर से चर्चा के बाद महापौर ने लिया निर्णय

रायगढ़ कोरोना काल मे बंद हुई इतवारी बाजार को खोलने महापौर जानकी काट्जू ने कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा की जिसे रविवार को पुनः बाजार खोलने की अनुमति मिल गई जो कोविड हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के पालन के साथ खोली जाएगी।
विदित हो कि बीते दिनों इतवारी बाजार के व्यवसायी नगर निगम आकर महापौर से मुलाकात कर अपने रोजी रोटी की समस्या को बतलाते हुए शहर के इतवारी बाजार को रविवार के दिन खोलने मांग के साथ आग्रह किया जिसे संज्ञान में लेकर महापौर ने आस्वासन दिया और सक्रियता से उनकी मांगों को जिले के कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा किया और कलेक्टर ने बाजार खोलने सहमति प्रदान की।
बीते कुछ महीनों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए इतवारी बाजार नहीं लग रही थी,जिसे रविवार से खोला जाएगा,चूंकि शहर में रविवार लॉक डाउन भी बुधवार हो गया,और कोविड के मरीजो की संख्या भी गिर चुकी है साथ ही वेक्सिनेशन का कार्य भी अंतिम की ओर है,जिसे देखते हुए महापौर जानकी काट्जू ने कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा कर रविवार इतवारी बाजार जो शहरवासियो के लिये सुविधाजनक बाजार है और देहात से आने वाले ब्यवसायियो को भी अच्छा बाजार मिल जाता है जो उनके जीविकोपार्जन में सहायक होता है को देखते हुए बाजार खोलने निर्णय लिया गया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि बीते दिनों इतवारी बाजार के व्यवसायी अपनी रोजी-रोटी की समस्या बताते हुए इतवारी बाजार को रविवार के दिन खोलने अपनी मांग लेकर आए थे इस पर मैंने उन्हें आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द इतवारी बाजार को खोला जाएगा तत्पश्चात मैंने कलेक्टर सर से चर्चा की। जिसे कलेक्टर सर ने भी कोविड के दिशा निर्देश के पालन के साथ खोलने अपनी सहमति प्रदान की। रविवार से पुनः इतवारी बाजार अपने पुराने रोनक को लेकर आरंभ हो जाएगी

नवनियुक्त बाजार विभाग के प्रभारी एम आई सी सदस्य ने बताया कि इतवारी बाजार हमारे शहर के हृदयस्थल में है जहां शहरवासी अपने घर के लिये दैनिक वस्तूओ के साथ साग शब्जी लेने जाते है,वही आस पास के गांव वाले अपने परिवार चलाने इतवारी बाजार के भरोसे रहते है उनकी मांग और जरूरत को देखते हुए महापौर जी से चर्चा की गई ,वही आज कलेक्टर सर ने बाजार खोलने अनुमति प्रदान की है हम उनका आभार ब्यक्त करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button