शहरी विकास कार्यों का रोड मैप तैयार करने विधायक ओपी चौधरी का कलेक्टर गोयल के साथ शहर भ्रमणएक्शन मोड में विधायक ओपी चौधरी

*शहरी विकास कार्यों का रोड मैप तैयार करने विधायक श्री ओपी चौधरी का कलेक्टर श्री कार्तिक के साथ सुबह से शहर भ्रमण*

*एक्शन मोड में विधायक ओपी चौधरी*


रायगढ़:- शहरी अधोसंरचना विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने का उद्देश्य लेकर विधायक रायगढ़ श्री ओ पी चौधरी आज कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के साथ आज सुबह से शहर निरीक्षण में निकले। इस दौरान राजस्व और नगर निगम के अधिकारीयो कर्मचारीयो की टीम साथ रही।
इस दौरान विधायक ओपी ने शहर के केलो रीवर फ्रंट मरीन ड्राइव, संजय मैदान, दूध चिलिंग प्लांट राजीव नगर, संडे मार्केट, पॉलीटेक्निक कॉलेज, पंजरी प्लांट, पोल्ट्री फार्म, सांगीतराई सहित कोसमनारा का बारीकी से निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। विधायक श्री ओ पी चौधरी ने इन जगहों पर आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने स्थल चिन्हांकन हेतु चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी ली। अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पांडेय, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम श्री गगन शर्मा, डिप्टी कलेक्टर व नजूल अधिकारी श्री रमेश मोर, तहसीलदार श्री लोमश मिरी सहित राजस्व और नगर निगम के आरआई पटवारी उपस्थित रहे। ओपी के इस एक्शन मोड़ से वर्षो से विकास की बांट जोह रहे विकास कार्यों को गति मिलने की संभावना तेज हो गई। अपने घोषणा पत्र में 49 बिंदुओं के जरिए विकास को तस्वीर पेश करने वाले ओपी चौधरी ने विधायक बनते जी नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी विकसित करने के लिए जिला प्रशासन से चर्चा कर इस संबंध में जल्द कार्य करने के निर्देश दिए। साथ साथ पटवारी थानेदार सहित सरकारी महंकमे से जुड़े कर्मचारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। आम जनता के कार्यों के दौरान ली जाने वाली रिश्वत भ्रष्टाचार की शिकायतों को भी ओपी में गंभीरता से लेते हुए कहा था करप्शन करने वाली भुपेश सरकार बदल चुकी है अब सरकारी कर्मचारी अपने काम काज का रवैया बदले। ओपी की इस कार्यशैली का आने वाले दिनो मे काम काज की शैली मे प्रभाव देखने मिल सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button