
रायगढ़ : शहर के अलग अलग इर्द गाह में अलग अलग समय पर खाश नमाज अता की गईं है इसी कड़ी में आज सुबह करीब 7बजे घड़ी चौक में की गईं
ईद पर शहर के रामलीला मैदान के ईदगाह में मुस्लिम जमात ने खास नमाज अता कर देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद दी गई। वहीं, जामा मस्जिद में भी ईद की नमाज पढ़ने के बाद बच्चों को ईदी देते हुए दिनभर मीठी सेवई और दावतों का दौर भी चला।
रमजान के पाक महीने में 30 रोज तक रोजा रखते हुए नेक दिल से खुदा की इबादत करने के बाद ईद की खुशियां आने पर मुस्लिम बिरादरी ने ईदगाह में खास नमाज अता की। ईदगाह के अंदर ईमाम साहब ने नमाज पढ़ाई। घड़ी चौक से गणेश तालाब और ईदगाह नमाजियों से भरा रहा। खुदा की इबादत कर खुद को खुशनसीब मानने वाले बताते हैं कि ईनाम के दिन ईद की बेहद खास अहमियत होती है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे।
ईद की खास नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम बिरादरी के घरों में मीठी सेवई और जायकेदार दावतों का दौर भी दिनभर चला। यही नहीं, बच्चे भी ईदी पाकर खुश दिखे। कुल मिलाकर कहें तो अपने साथ खुशियों का खुशियों का पैगाम लेकर आने वाले ईद का इंतजार मुस्लिम जमात को बड़ी बेसब्री से होता है, क्योंकि गिले शिकवे भूलकर लोग एक दूसरे के गले मिलकर आपसी तालमेल में मिठास का रस भी घोलते हैं।

