शहर को स्वच्छ तथा जलभराव और डेंगू मुक्त बनाने निगम के स्वास्थ्य प्रभारी ने की अपील*

आप की आवाज
*शहर को स्वच्छ तथा जलभराव और डेंगू मुक्त बनाने निगम के स्वास्थ्य प्रभारी ने की अपील*
*दुकान हो या घर- नाली सफाई के लिये हो चेम्बर-संजय देवांगन*
रायगढ़= नगर निगम के एमआईसी सदस्य और स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने शहर को स्वच्छ,डेंगू एवं जलभराव से मुक्त बनाने शहर वासियों से विशेष अपील की और कहा
दुकान हो या घर- नाली सफाई के लिये हो चेम्बर।
आगामी दिनों में बरसात होने वाली है और यह सभी जानते है कि शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है और डेंगू मलेरिया जैसे घातक बीमारियो का सामना करना पड़ता है, वास्तव में शहरवासियों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है,
वैसे नगर निगम द्वारा बरसात से पहले बड़े छोटे नालों की सफाई जारी है किंतु शहर के नागरिक यदि स्वयं से सतर्क नही होंगे तो आने वाला समय भयावह होगा।
नगर निगम के सतर्क और सक्रिय स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने इन्ही समस्याओं को मनन करते हुए शहरवासियों से अपील किया है कि समय से पहले यदि हम जागरूक नहीं होंगे तो आने वाले समय में विगत वर्षों की तरह शहर के नाले सड़क में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाएगी इसके निराकरण के लिए सर्वप्रथम हमें अपने घर के दुकान के सामने बने नालियों में चेंबर बनाने की आवश्यकता है नगर निगम की सफाई टीम कचरा निकालने के लिये जाती है तो ढके हुए नालियों में चेम्बर बनाने सहयोग अवश्य प्रदान करे जिससे सफाई हो सके पानी का जमाव न हो और हमारा शहर डेंगू मुक्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button