
शहर सरकार के विरुद्ध भाजपा द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ओंधे मुँह गिरा- कांग्रेस की रणनीति रंग लाई
रायगढ।
जिला कांग्रेस भवन रायगढ में आज शाम शहर सरकार की महापौर जानकी काटजू ने विरोधियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के ओंधे मुँह गिर जाने पर सहयोगी कांग्रेसजनों व पार्षदों के धन्यवाद देने हेतु कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मलित होने का न्योता दिया गया था विदित हो कि 31 अगस्त को रायगढ नगर निगम में बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष द्वारा महापौर जानकी अमृत काटजू के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिस पर माननीय जिला कलेक्टर तारण सिन्हा जी ने 15 सितंबर की तिथि चर्चा हेतु निर्धारित की थी चूंकि इस नो कांफिडेंस मोशन में भाजपा के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं था जिससे यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। आज शाम जिला कांग्रेस भवन में रायगढ विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में महापौर जानकी काटजू जी का आतिशी स्वागत हुआ मिठाइयां बांटी गई व विजय जुलूस निकालकर कांग्रेसजनों ने खुशी का इजहार किया वहीं महापौर ने अविश्वास प्रस्ताव के गिरने पर कृतज्ञता व्यक्त कर सभी कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी स्वार्थ की राजनीति कर रही है क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर जो बीजेपी अपने ही कुनबे को एकजुट नहीं रख पाई कांग्रेस की रणनीति के आगे उनकी तमाम कोशिशें धरी की धरी रह गईं बीजेपी के कुल 21 पार्षदों में सिर्फ 18 पार्षद ही आ सके. बीजेपी कांग्रेस के पार्षदों को लेकर गलत आरोप लगा रही है कि कांग्रेस के पार्षदों में नाराजगी है. जो बीजेपी का साथ दे रहे हैं. लेकिन बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा कर रायगढ़ की जनता को गुमराह करने का काम किया है। सभी उत्सुक कांग्रेस कार्यकर्ता इस आभार कार्यक्रम के बाद उत्साहित होकर बीजेपी के विरुद्ध नारे लगा रहे थे व अपने वरिष्ठ जनों के साथ महापौर को बधाई प्रेषित कर रहे थे।
आज कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, असरफ खान,उपेंद्र सिंह शाखा यादव, विकास ठेठवार, मदन महंत, मिलन मिश्रा,सपना सिदार,अरविंद साहू, राकेश पाण्डेय, पुष्पा निरंजन साहू, रुक्मणि साहू,श्यामलाल साहू, रत्थू जायसवाल, रमेश भगत, नारायण घोरे, वसीम खान, अमृत काटजू, रिंकी पाण्डेय, यशोदा कश्यप,सयुक़्ता सिंह,बिनु बेगम श्याम काटजू,अनुराग गुप्ता,सोनू पुरोहित, गौरव साव, गौरंग अधिकारी, दीपक भट्ट, रोहित सिंह, आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे