शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा का रासेयो विशेष शिविर ग्राम कटंगडीह में प्रारंभ।

घरघोड़ा शिविर दिनांक 04.01.23 को प्रारंभ हो कर आगामी 10.01.23 तक चलेगा।शिविर के उद्घाटन में सर्व प्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि हरिचरण राठिया (सरपंच ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा) के हाथों माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की की अध्यक्षता व एस एल साहू (रासेयो कार्यक्रम अधिकारी) के अगुवाई में संचालित हुआ। विशिष्ट अतिथिके रूप में श्री दौलत राम राठिया(ग्राम पटेल)श्री समुंदर राठिया श्री गोपाल सिंह ठाकुर(सचिव (ग्राम पंचायत छोटे गुमडा) राधे श्याम गुप्ता (पांच)श्री रत्थू गुप्ता,श्री रोहित गुप्ता, श्री सुख सिंह राठिया,श्री विद्याधर गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति शोभनीय रही।स्वयं सेवकों को उद्बोधन में सरपंच श्री हरिचरण राठिया द्वारा काहा गया की सरकार की योजनाओं को आपके द्वारा हम ग्रामवासियों को अवगत करा कर शासन द्वारा लाभकारी विभिन्न योजना के बारे में जानकारी के साथ ग्रामवासियों को जागरूक करेंगे।उद्बोधन की कड़ी में रोहित गुप्ता ने पर्यावरण सुरक्षा,पौध रोपण,समाज सेवा, स्वच्छता, बेटी बचाव बेटी पढ़ाव आदि विषय पर चर्चा किए एवं हमारे शिविर्रथियों को जानकारी प्रदान किए एवं सभी छात्रों को अपने ज्ञान के आलोक से पूरे ग्राम को आलोकित करने का आह्वान किए। डॉ संगीता बंजारा (सहा.प्रा.) द्वारा सभी छात्रों को उद्बोधन में अपने राजकीय भाषा छत्तीसगढ़ी में अपना वक्तव्य दिए वालेंटियारों को समाज सेवा निश्वर्थ भाव,प्रेम एवं आपसी भाईचारे से कार्य करना सिखाता है , स्वयं अनुशासित रह कर कार्य करने का संदेश दिए रासेयो का मोटो मैं नहीं आप को चरितार्थ कारें।उद्बोधन की अगली कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री एस एल साहू द्वारा विशेष शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर राष्ट्रीय सेवा योजना की गरिमा को बनाए रखते हुए ग्राम सेवा में संगठित होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।कार्यक्रम मेंमहाविद्यालय स्टाफ से श्री अजीत किंडो सहा.प्रा.( रासेयो कार्यक्रम सहायक)सुश्री कविता प्रधान,दीपक सिंह ठाकुर,मोहित सिंह सिदार आदि उपस्थित रहे।
शिविर के दूसरे दिन शिविर दिनचर्या अनुसार ग्राम प्रभात फेरी योग ,पीटी एवं प्राणायाम के साथ परियोजना कार्य में राठिया मोहल्ले की गलियों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं रासेयो के नारे लगाए गए, हमे खुशी हुई की हमारे साथ पूरे ग्रामवासी भी हमसे जुड़ कर स्वच्छता में सहयोग किए उनका कहना था की एक पढ़े लिखे लोग एक गांव को गोद लेकर उसको स्वच्छ रखने हेतु झाड़ू पकड़ सकते है तो हमे भी उनका सहयोग करना चाहिए।हमर कैंप लगाना सार्थक हो रहा है हमसे गांव वाले जुड रहें है। शिविर बौद्धिक परिचर्चा में महाविद्यालयीन स्टॉफ श्री मोहित सिंह सिदार द्वारा छात्रों के केरियर मार्गदर्शन को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
शिविर के तीसरे दिन उचित मूल्य की दुकान एवं आंगनबाड़ी भवन के आस पास की सफाई किया गया। इसके पश्चात आज गांववालों के आग्रह पर सभी वालेंटियर पूस पुन्नी (छेर छेरा) त्योहार के अवसर पर ग्रामवासियों के साथ हार्सोल्लास के साथ मनाए।सभी वालेंटियर बड़े खुश थे उनका कहना था की ऐसा त्योहार हम कभी नहीं मनाए है न मना पाएंगे हम बहुत ही खुश नसीब है जो हम रासेयो के स्वयं सेवक है साथ ही हमारे गुरुजनों के आभारी है जो हमें भीड़ से निकल के अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button