
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
विगत दिनों प्रदेश अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पूर्व विधायक अमित जोगी का एक दिवसीय पलारी ब्लाक के ग्राम संडी खरतोरा आगमन हुए थे जिसमे जोगी के द्वारा अपने उद्बोधन में जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया था कि प्रदेश एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर एसडीएम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने व मांगों को पूर्ण नहीं करने पर कलेक्टर कार्यालय घेराव करने का आदेश दिए थे जिस पर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के लवन ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयाचंद कोसले के नेतृत्व में स्थानीय व प्रदेश स्तरीय 8 बिंदुओं पर आज लवन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।
कोसले ने अपने सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, बेरोजगार युवाओं को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, धान का समर्थन मूल्य ₹25 एकमुश्त देने, जिले में स्थित सीमेंट संयंत्रों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, निराश्रित पेंशनरों को पेंशन राशि पंद्रह सौ प्रतिमाह देने, बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत स्वीकृत ग्रामों के शासकीय उचित मूल्य की दुकान को संचालन के लिए महिला समूह को तत्काल आवंटन करने तथा नया राशन कार्ड ,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन, आदि योजनाओं का समय-समय क्रियान्वयन करने ,शासन की प्रमुख योजना रोका छेका अभियान के तहत गायों को स्थानीय गौठान में सुरक्षित रखने की मांग रखी गई। तथा लवन क्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त करने की मांग रखी गई वहीं दस दिनों में मांगे पूर्ण नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय घेराव करने की चेतावनी दी। इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ युवा नेता सुशील बंजारे, अमित साहू, गन्नू यादव, घनेश साहू, गोलू केवट, मुंगेश बांधे, मनीष साहू, अनिल कुमार, मनी साहू सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।