
दिनेश दुबे
आप की आवाज 9425523689
शहीद सी.डी.एस. जनरल बिपिन रावत को
एलॅन्स पब्लिक स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि
बेमेतरा :– भारत के पहले सी.डी.एस. जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नि श्रीमति मधुलिका सिंह रावत तथा ग्यारह बहादुर सैनिक ऑफिसर शहीद हो गए उन्हें एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई।
प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शहीद सी.डी.एस. जनरल बिपिन रावत के तैल्य चित्र में पुष्पाजंली अर्पित कर उनके देश सेवा और बलिदान को याद किया गया साथ ही ग्यारह जॉबाज सैनिक ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास , जूनियर वारंट ऑफिसर ए. प्रदीप और हवलदार सतपाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता ने कहा कि ’जनरल बिपिन रावत एक बहादुर सैनिक पिता के पुत्र थे। जिसके कारण जन्म से ही देश सेवा की भावना से प्रेरित थे। सैनिक स्कूल में शिक्षा -दिक्षा के पश्चात गोरखा रेजिमेंट में सम्मिलित हुए। फिर अपनी बहादुरी एवं सैन्य कौशल के बलबुते उतरोत्तर उन्नति करते हुए सेना प्रमुख जैसे सम्मानित पद तक पहुँचे। फिर भी उनका सफर यहीं नहीं रूका वे भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सी.डी.एस.) पद को सुशोभित किया। पूरी दुनिया ने उनका पराक्रम कारगील युद्ध में देखा था तथा जम्मु कशमीर से धारा 370 हटने के बाद संभावित आतंकी घटना के शांति पूर्ण बहाली कराके चमत्कृत कर दिया। हम सब उनकी पराक्रम और शहादत को नमन करते है।’’
शोक सभा में स्कूल डायरेक्टर पुष्कल अरोरा, स्कूल प्रशासक सुनिल शर्मा तथा शिक्षक – शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
