शांम ढ़लते ही यहाँ सजने लगती है महफिल क्या नही है किसी को पता

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन

शासकीय प्राथमिक शाला वार्ड 04 लवन का मैदान में इन दिनों शराबियों का अड्डा बन गई है। शांम होते ही देर रात तक इस स्कूल में शराबियों की महफिल जम रही है। जिसके कारण पुराने स्कूल के खिड़की, दरवाजों को तोड़फोड कर ले गये है। इस स्कूल में करीब 150 बच्चे अध्ययनरत है, मगर बाउण्ड्रीवाल नहीं होने के कारण यँहा लवन के असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। यँहा पुराने स्कूल के खिड़की दरवाजे सहित अन्य सामानों की तोड़फोड करते है।

अहाता नहीं होने की शिकायत प्रधान पाठक हरिश कोशले के द्वारा कई बार कर चूके है मगर आज तक इस ओर शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं गया है। शिक्षकों ने अहाता निर्माण किये जाने की मांग किये है। प्रधान पाठक ने बताया कि गत वर्ष असामाजिक तत्व के लोगों पर कार्रवाई के लिए आवेदन पुलिस चौकी में भी दिया गया था। यँहा असामाजिक तत्वों के द्वारा ताश व जुआ खेलते, शराब पीते देखे जा सकते है। इन असामाजिक तत्वों ने पुराने स्कूल के लगभग खिड़की, दरवाजे को तोड़ दिए है। स्कूल का अहाता नहीं होने के चलते असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। सुबह होते ही बिखरे रहते है पानी पाउच, डिस्पोजल, शराब की बोतले आदि स्कूल के चारो ओर पड़े रहते है जिन्हे स्वीपर के द्वारा हर दिन सफाई कर फेंका जा रहा है। असामाजिक तत्व लोगों की इस प्रकार की हरकत से शिक्षकगण काफी परेशान हो चूके है। प्रशासन से असामाजिक तत्वों के लोगों पर कार्रवाई की मांग किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button