शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 21.09.2021 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजू उर्फ राज उर्फ मंगल मरावी शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण किया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक 911/2021 धारा 376 भा. द. वि. का अपराध कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही थी के जरिए मुखबिर सूचना मिला की आरोपी सीतामढ़ी मछली मार्केट के पास घूम रहा है की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़े। आरोपी राजू उर्फ राज उर्फ मंगल मरावी पिता स्वर्गीय रतन मरावी, उम्र 24 वर्ष निवासी मोतीसागरपारा थाना कोतवाली कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पूरन सिंह बघेल, आरक्षक दिलेर सिंह मनहर एवं कवल चंद्रा की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button